Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

SIU की टीम ने 59.89 ग्राम हेरोइन की बरामद

SIU टीम ने हेरोइन की बड़ी खेप सहित तस्कर को गिरफ्तार किया है।

मंडी, रिपोर्ट 
पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) की टीम ने चंडीगढ़- मनाली फोरलेन यह कामयाबी हासिल की। SIU टीम ने प्रदीप कुमार के नेतृत्व में रविवार सुबह चंडीगढ़-मनाली NH पर पुंघ में नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान अमृतसर से मनाली जा रही एक निजी वोल्वो बस (PB O1C 9927) को जांच के लिए रुकवाया गया। जब पुलिस ने शक के आधार पर पलबिंदर सिंह (38), पुत्र हरदेव सिंह निवासी पलासौर तहसील तरनतारन पंजाब की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 59.89 ग्राम हेरोइन बरामद हुई डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने बस में सवार एक तस्कर से नशे की खेप बरामद की है। 
उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। यह हेरोइन मनाली पहुंचाई जा रही थी ऐसा प्रतीत हो रहा है। लिहाजा प्रदेश के लिए दूसरे राज्यों से इस तरह के सिंथेटिक ड्रग्ज पहुंचाए जा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

हिमाचल की दो खिलाड़ी पहली बार महिला वनडे विश्वकप के फाइनल में