कुल्लू,रिपोर्ट
सात दिनों बाद मिला आरती का शव मिलने के बाद परिजनों ने लगाया ह्त्या का आरोप, अस्पताल में की नारेबाजी और मांगा न्याय। इससे पहले मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप भी लगाया है। गुमशुदा आरती के पिता सरवन कुमार ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को ससुराल पक्ष के लोग पहले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे और एक माह पहले से यह प्रताड़ना बढ़ गई थी।
उन्होंने इसकी शिकायत जहां पुलिस को की वहीं मीडिया के समक्ष आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या की गई है और न्याय की गुहार लगाई है। आरती के पिता ने कहा कि उनकी बेटी लापता होने बाली नहीं है बल्कि उन्हें शक ही नहीं यकीन है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि 26 जून को उनकी बेटी के लापता होने की जब खबर उनतक पहुंची तो मायके पक्ष के लोग सभी तलाश में जुटे लेकिन ससुराल पक्ष के कोई भी लोग तलाश करने नहीं आए। उन्होंने कहा कि हम सात दिनों से अपनी बेटी की तलाश में हर जगह भटकते रहे है और ससुराल पक्ष के लोग बेल लेने में व्यस्त रहे। इससे उनका शक और भी यकीन में बदल गया था जो आज बेटी की लाश देखकर पता चला है कि उनकी बेटी को किस तरीके से मौत के घाट उतारा। उन्होंने पुलिस से मांग है कि इनसे सख्ती से पूछताछ की जाय ताकि सचाई सामने आ सके। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को अक्सर दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था जिस कारण कई बार वह मायके भी आई और हमने फिर से उसे समझा बुझा कर ससुराल भेजा था। उधर सीपीएस सुंदर ठाकुर भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने न्याय का आश्वासन दिया है।
0 Comments