Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नेताजी सुभाष कॉलेजऑफ़ नर्सिंग पालमपुर की छात्राओं का नॉर्सेट में नर्सिंग ऑफिसर में चयन

               नॉर्सेट २०२३ की परीक्षा में देश भर में अव्वल स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया है

पालमपुर,रिपोर्ट नवीन शर्मा 

नेताजी  सुभाष  कॉलेज  ऑफ़  नर्सिंग पालमपुर  की  छात्राओं   का  नॉर्सेट (AIIMS) 2023   में नर्सिंग ऑफिसर में चयन। नेताजी  सुभाष  कॉलेज  ऑफ़  नर्सिंग पालमपुर  की  छात्रा मिस किरण डॉटर ऑफ संजय कुमार और मिस  अन्विति डॉटर ऑफ संजीव वैद ने हाल ही में हुए नॉर्सेट २०२३ की परीक्षा में देश भर में अव्वल स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया है।  कॉलेज के चेयरमैन श्री भुवनेश सूद,मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विशारद सूद एवं प्रिंसिपल ने  छत्राओं की इस सफलता के लिए बधाई दी एवं  उज्जवल भविष्य की कामना की।


Post a Comment

0 Comments

कूड़ा एकत्रीकरण की तरह मार्गों में झाड़ू व नालियों की सफाई की भी व्यवस्था सुनिश्चित करे नगर निगम