Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जज बन कर हिमाचल हाई कोर्ट का कार्यभार संभालेंगे रंजन शर्मा, बिपिन चंद्र नेगी और राकेश कैंथला

      अब रंजन शर्मा, बिपिन चंद्र नेगी और राकेश कैंथला शपथ ग्रहण के बाद अपना कार्यभार संभालेंगे

शिमला,रिपोर्ट नीरज डोगरा 

हिमाचल हाईकोर्ट को 3 नए जज मिल गए हैं। शुक्रवार देर रात केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्रालय ने इसे लेकर अधिसूचना जारी की। अब रंजन शर्मा, बिपिन चंद्र नेगी और राकेश कैंथला शपथ ग्रहण के बाद अपना कार्यभार संभालेंगे।

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया DY चंद्रचूड़ के नेतृत्व वाले सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने इन्हें हाईकोर्ट का जज नियुक्त करने की सिफारिश की थी। इससे पहले हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने 5 दिसंबर 2022 को एडवोकेट रंजन शर्मा, एडवोकेट बिपिन चंद्र नेगी और ज्यूडिशियल ऑफिसर राकेश कैंथला को जज बनाने की पेशकश की।

रंजन शर्मा 11 दिसंबर 1991 को एक वकील के रूप में नामांकित हुए। उन्हें 29 मार्च 2019 को वरिष्ठ एडवोकेट के रूप में नामित किया गया। वह एडिशनल एडवोकेट जनरल के तौर पर भी सेवाएं दे चुके हैं।बिपिन चंद्र नेगी भी पिछले 28 सालों से प्रैक्टिस कर रहे हैं। उन्हें 1994 में एडवोकेट नामांकित किया गया। हाईकोर्ट ने उन्हें कई मामलों में न्याय मित्र (Amicus Curiae) नामित किया।राकेश कैंथला ने 7 अगस्त 1995 को न्यायिक सेवाएं जॉइन की। वह अभी मंडी सेशन जज के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं।




Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट