Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

6 एचएएस अधिकारियों का हुआ तबादला,एसडीएम थुनाग मंडी बचित्र सिंह को एसडीएम जवाली जिला कांगड़ा के पद पर तैनाती

शिमला, रिपोर्ट 
हिमाचल की सुक्खू सरकार ने 6 एचएएस अधिकारियों को बदला है। इस बारे अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार एमडी जोगिंद्रा बैंक सोलन लायक राम वर्मा को एडीएम सिरमौर लगाया गया है।
असिस्टेंट कमिश्नर (प्रोटोकॉल) परवाणू जिला सोलन सुरेंद्र कुमार अब जीएम जिला उद्योग केंद्र सोलन होंगे। संयुक्त निदेशक मत्स्य हेडक्वार्टर बिलासपुर विकास शर्मा को एडिशनल कमिश्नर एमसी पालमपुर कांगड़ा लगाया गया है।
हिमाचल के कांगड़ा के एसडीएम जवाली महेंद्र प्रताप सिंह अब संयुक्त निदेशक मत्स्य हेडक्वार्टर बिलासपुर होंगे।आरटीओ शिमला मनजीत शर्मा को संयुक्त निदेशक भाषा एवं संस्कृति विभाग लगाया है। एसडीएम थुनाग मंडी बचित्र सिंह को एसडीएम जवाली जिला कांगड़ा के पद पर तैनाती दी है।

Post a Comment

0 Comments

शिरगुल देवता मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 1 मई से खुल जाएंगे