Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सरकाघाट में पत्नी की मौत के गम में पति ने चंद घंटे के बाद दम तोड़ दिया और दोनों की चिताएं एक ही जगह जलीं


सरकाघाट, रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िला के सरकाघाट में पत्नी की मौत के गम में पति ने चंद घंटे के बाद दम तोड़ दिया और दोनों की चिताएं एक ही जगह जलीं।
जानकारी के अनुसार, मंडी जिले के सरकाघाट की पंचायत देव ब्राडता के गांव लोअर संदोआ का यह मामला है। पत्नी की मौत के बाद नब्बे साल के पति के भी प्राण चले गए। लोअर संदोआ निवासी रघुनंदन रिटायर्ड हेडमास्टर थे और उनकी पत्नी इन्द्री देवी की मंगलवार दोपहर मौत हो गई। अभी पत्नी की चिता की आग को चंद ही घंटे बीते थे कि अचानक उनके पति की तबीयत खराब होने लगी। मंगलवार शाम को सात बजे शाम रघुनंदर ने भी  अंतिम सांस ली। उसके बाद दूसरे दिन दोनों की चिताएँ साथ जली।

Post a Comment

0 Comments

1500 किलोमीटर का सफर तय कर कहाँ पहुंची पुलिस