Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ज्वालामुखी मंदिर में श्रावण माह अष्टमी के नवरात्र सुख शांति से संपन्न हुए

                                  ज्वालामुखी में नवरात्र पर 65 हजार ने नवाया शीश, 28 लाख का चढ़ावा

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

ज्वालामुखी मंदिर में श्रावण माह अष्टमी के नवरात्र सुख शांति से संपन्न हो गए हैं। इस बार खराब मौसम के कारण ज्वालामुखी में श्रद्धालुओं की आमद बेहद कम रही।वहीं, चढ़ावे में भी कमी दर्ज की गई। मंदिर अधिकारी अनिल सौंधी ने बताया कि श्रावण माह नवरात्रों में भक्तों की ओर से 28 लाख 59 हजार 512 रुपये का चढ़ावा चढ़ाया गया। 

इसके अलावा लगभग 65 हजार श्रद्धालु दर्शनों को पधारे। मौसमी बरसात अलर्ट के बीच श्रद्धालु कम मात्रा में ज्वालामुखी पहुंचे। इसके अलावा श्रद्धालुओं ने 8.5 ग्राम सोना और एक किलो 172 ग्राम चांदी भी भक्तों ने अर्पित की। उन्होंने बताया कि नवरात्रों में लंगर व्यवस्था भी सही रही और श्रद्धालुओं को तीन समय के भोजन की व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा व्यवस्था में सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से भी असामाजिक तत्वों पर नजर रखी गई। पुजारी वर्ग और प्रशासन के समावेश से नवरात्र शांतिपूर्ण संपन्न हुए।




Post a Comment

0 Comments

1500 किलोमीटर का सफर तय कर कहाँ पहुंची पुलिस