Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत टटबाली का एक युवक पौंग बांध से छोड़े पानी में बह गया

                                              पौंग डैम से छोड़े पानी में बहा रेहतपुर मंड का युवक

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत टटबाली का एक युवक पौंग बांध से छोड़े पानी में बह गया। इसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।पुलिस प्रशासन की तरफ से एएसआई भजन जरियाल ने बताया कि टटबाली पंचायत के गांव रेहतपुर मंड का 31 वर्षीय युवक हरीश कुमार पुत्र गुरदियाल सिंह घर से कुछ दूरी पर बने एक टापू पर पिछले कई दिन से फंसे अपने पशुओं को लाने शुक्रवार शाम गया था। 

वह वापस आते वक्त पौंग डैम से छोड़े गए पानी के तेज बहाव में बह गया। युवक का शनिवार शाम तक कोई पता नहीं लग पाया। उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से सभी पुलिस थाना को सूचित कर दिया गया है।लापता हुए युवक के परिजनों और रिश्तेदारों ने प्रशासन से अपील की है कि लापता हुए युवक को ढूंढने के साथ ही टापू पर फंसे पशुओं के चारे का भी प्रबंध किया जाए।




Post a Comment

0 Comments

19 साल के युवक को जाहू पुलिस ने  96 ग्राम चरस के साथ किया गिरफ्तार