Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राज्य स्तरीय पोरी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या स्टार कलाकार कुमार साहिल का प्रदर्शन

                                                कुमार साहिल, नीरू चांदनी ने झुमाए दर्शक

कुल्लू,रिपोर्ट ओमप्रकाश ठाकुर 

त्रिलोकनाथ में मनाए जा रहे राज्य स्तरीय पोरी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में प्रदेश एवं जिले के कलाकारों ने खूब वाहवाही लूटी। संध्या के स्टार कलाकार कुमार साहिल ने शिव कैलाशों के वासी से माहौल को भक्तिमय बनाया। उसके बाद उन्होंने एक से बढ़ कर एक गीत गाकर दर्शकों का मनोरंजन किया।

रातां लंबियां-लंबियां, ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों, कजरा मोहब्बत वाला, काली काली जुल्फों गानों से खूब तालियां बटोरीं। कार्यक्रम का आगाज स्वांगला बौद्ध कला मंच के कलाकारों ने किया। पिमल के गायक पंकज ने भी दमदार प्रस्तुति दी। महिला मंडल किशोरी ने लोकनृत्य पेश किया। उसके उपरांत एनजेडसीसी के कलाकारों ने भी अपने लोकनृत्य को पेश किया।गायक युवराज नेगी के गानों को भी दर्शकों ने खूब सराहा। लाहौल की लोकगायिका नीरु चांदनी ने तुंदे पधूरा सैणा नीज मुरुता, रेवक लेती पोरीऊ मेला ओ, चिट्टा तेरा चौला काला डोरा, अम्मा जुले, भाई साहब जी केलांग सेला, हाथा रुमाल प्यारे निशानी गानों को दर्शकों ने खूब सराहा।





Post a Comment

0 Comments

 पाठशाला औहर में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का कैसा रहा दूसरा दिन