Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

फिर से पंडोह-कुल्लू सड़क मार्ग बंद

                     डोह-कुल्लू सड़क मार्ग बंद, वाहनों की लगी कतार; पहाड़ी से लगातार गिर रहे पत्थर

कुल्लू,रिपोर्ट ओमप्रकाश ठाकुर 

पंडोह-कुल्लू सड़क मार्ग बंद हो गया है। औट से चार किमी की दूरी पर मंगलवार रात करीब 10:15 बजे सुरंग नंबर11 झलोगी के पास भारी भूस्खलन हुआ है। प्रशासन के मुताबिक सड़क मार्ग को बहाल करने में समय लगेगा। पहाड़ी से लगातार बड़े-बड़े पत्थर गिर रहे हैं। इस कारण अभी तक सड़क बहाली का कार्य शुरू नहीं हो पाया है।

सड़क मार्ग बंद होने से पंडोह, 9 मील, 4 मील, मंडी शहर और नेरचौक नगचला में सैंकड़ों वाहन फंस गए हैं। वाहनों की कई किमी लंबी कतारें लग गई हैं। मंडी-कुल्लू वाया कमांद कटौला बजौरा सड़क मार्ग छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खुला है। गोहर से पंडोह सड़क मार्ग भी छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खुला है।




Post a Comment

0 Comments

आखिर किस मामले में एक आरोपी ने किया सरेंडर