पंचरुखी,बलजीत शर्मा
पंचरूखी पुलिस ने भगोड़े चोर को पकड़ा जिसका नाम सनी कुमार गांव चजेहड़ भवारना तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार किया है। फरवरी माह में भोरा के समीप केवल तार की चोरी की थी एक चोर को पकड़ लिया था और दूसरा चोर भाग गया था। थाना प्रभारी नंद लाल शर्मा ने टीम गठित कर के भागे चोर की धर पकड़ शुरू कर दी। जिसे पंचरुखी पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी को कोर्ट में पेश कर के 2 दिन रिमांड पर भेज दिया गया है । इसकी पुष्टि डीएसपी पालमपुर ने की है ।
0 Comments