Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला कुल्लू में जनता को अब डीजल 3.3 रुपये महंगा मिलेगा

                                    कुल्लू जिले में 3.03 रुपये महंगा मिलने लगा डीजल

कुल्लू,रिपोर्ट ओमप्रकाश ठाकुर 

जिला कुल्लू में जनता को अब डीजल 3.3 रुपये महंगा मिलेगा। प्रदेश सरकार ने डीजल पर तीन रुपये वैट बढ़ाया है। वैट 4.40 से बढ़कर 7.40 रुपये हो गया है। वैट बढ़ने के साथ ही कुल्लू में भी डीजल के नए दाम लागू हो गए हैं। पेट्रोल पंप पर रविवार सुबह 06:00 बजे से नई कीमतों के अनुसार डीजल दिया जा रहा है। लोगों को अब डीजल 86.11 रुपये प्रति लीटर खरीदना पड़ रहा है। दाम बढ़ने का असर सीधे तौर पर आम जनता की जेब पर पड़ेगा।

डीजल के दामों में इजाफा होने से कृषि, बागवानी, उद्योग और ट्रांसपोर्ट सेक्टर पर ज्यादा असर पड़ेगा। इन सेक्टर का डीजल प्रमुख ईंधन है। लागत बढ़ने से उत्पादों के दामों में भी बढ़ोतरी होने के आसार हैं। वाहन चालकों के अलावा किसानों-बागवानों को डीजल के दाम बढ़ने पर नुकसान उठाना पड़ेगा।वाहन चालक रविंद्र, अशोक, रमेश ने कहा कि लगातार बढ़ते दामों के कारण वाहन चलाने मुश्किल हो गए हैं। किसान बुधराम, नरोत्तम दास, दुनी चंद, राम दयाल ने कहा कि डीजल के दाम बढ़ने के कारण किसानों-बागवानों को खेती-बागवानी के कार्य निपटाने में परेशानी होगी। लागत बढ़ने से फसलों पर अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा। कहा कि सरकार को वैट बढ़ाने के बजाए कम करना चाहिए था।





Post a Comment

0 Comments

रोटरी क्लब पालमपुर ने अन्नापूर्णा प्रकल्प के तहत 21 जरूरतमंद मेहनतकश महिलाओं को राशन वितरित किया