Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला चंबा के पहले डिनोटिफाई (बंद) किए आठ सरकारी स्कूलों को दोबारा बहाल करने के निर्देश जारी किए हैं

                                 सरकार ने दिए चंबा में बंद पड़े आठ स्कूलों को खाेलने के आदेश

चम्बा,रिपोर्ट राकेश कुमार 

जिला चंबा के पहले डिनोटिफाई (बंद) किए आठ सरकारी स्कूलों को दोबारा बहाल करने के निर्देश जारी किए हैं। इस संदर्भ में उच्च शिक्षा विभाग के चंबा कार्यालय में पत्र पहुंच गया है।सरकार के निर्देशों के बाद शिक्षा विभाग के अफसरों ने भी आगामी आदेश जारी कर दिए हैं। इस सूची में तीन सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के नाम शामिल हैं, वहीं पांच हाई स्कूलों में भी दोबारा विद्यार्थी पढ़ाई करने के लिए आएंगे। सरकार के इस फैसले के बाद ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों को नजदीक में ही शिक्षा हासिल करने की सुविधा मिलेगी। उन्हें अब ज्यादा दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।

जानकारी के अनुसार सरकार ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गरगंड, सरार और रान सहित उच्च पाठशालाएं लडेर, झौड़ा, मंगली, मिंधल और बिहाली को दोबारा रिओपन करने के निर्देश दिए हैं। इन स्कूलों के बंद होने के कारण विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए दूरी तय करनी पड़ रही थी। इसके चलते अभिभावकों ने सरकार से इन स्कूलों को बंद न करने की गुहार लगाई। इसके बाद सरकार ने इस मामले पर पुन: विचार किया और छात्र हित में इन स्कूलों को दोबारा शुरू करने को लेकर अधिसूचना जारी की। उच्च शिक्षा उपनिदेशक चंबा प्यार सिंह चाढ़क ने बताया कि जिले के आठ सीनियर और हाई स्कूलों को दोबारा शुरू करने के निर्देश सरकार ने दिए हैं। इस बारे में व्यवस्था बनाई जा रही है।सरकार ने पहले इन स्कूलों को विद्यार्थियों की संख्या कम होने के चलते बंद करने का फैसला लिया था। अब यहां विद्यार्थियों की संख्या सही हो गई है। ऐसे में सरकार ने इन स्कूलों को रिओपन किया है।




Post a Comment

0 Comments

1500 किलोमीटर का सफर तय कर कहाँ पहुंची पुलिस