Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला काँगड़ा के बस रूटों को वापस लाने पर बांटे लड्डू

 उन्होंने कहा कि मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल के प्रयासों से अधिकांश बस रूटों को स्टाफ सहित वापस बैजनाथ लाया गया है

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

परिवहन निगम के बैजनाथ डिपो को जोगिंद्रनगर डिपो से बस रूटों के वापस मिलने और 16 कर्मचारियों का स्थानांतरण जोगिंद्रनगर डिपो से बैजनाथ होने पर ब्लॉक कांग्रेस ने खुशी जताते हुए बस अड्डे पर लड्डू बांटे। 

कांग्रेस के एससी सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र बिट्टू ने बैजनाथ से गुड़गांव चलने वाली बस को झंडी दिखाई। रविंद्र बिट्टू ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के समय प्रदेश के पुराने निगम के डिपो में शामिल बैजनाथ के डिपो से बस रूटों को स्टाफ सहित बैजनाथ से जोगिंद्रनगर भेज दिया गया था। उन्होंने कहा कि मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल के प्रयासों से अधिकांश बस रूटों को स्टाफ सहित वापस बैजनाथ लाया गया है। कुछेक और रूटों व स्टाफ को जल्द बैजनाथ लाया जाएगा। अब बैजनाथ में बस रूटों के आने से निगम की आर्थिक स्थिति पर भी अनुकूल असर पड़ेगा। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जमवाल, पृथी करोटी, मिलाप राणा, रमेश चड्ढा, जमुना गोयल, सचिन शर्मा, राजकुमार कौड़ा, विकास और राजिंद्र परमार आदि उपस्थित रहे।





Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट