Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शाहपुर विस क्षेत्र में हर घर नल की सुविधा दी जाएगी: पठानिया

                                            कुठमां पंचायत में मोटर संचालित हैंडपंप का किया शुभारंभ

धर्मशाला,रिपोर्ट नेहा धीमान 

शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में हर घर नल की सुविधा प्रदान की जाएगी ताकि लोगों को पेयजल की बेहतर सुविधाएं मिल सकें। यह उद्गार विधायक केवल सिंह पठानिया ने शुक्रवार को कुठमां पंचायत के बेंटलू में हैंडपंप में विद्युत संचालित मोटर का शुभारंभ करने के उपरांत दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्व पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए सरकार कृतसंकल्प है तथा इसी दिशा में कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा पेयजल हर नागरिक को उपलब्ध करवाना वर्तमान सरकार की प्राथमिकता इसके उपरांत विधायक पठानिया ने रच्छ यालु पंचायत में लोगों की समस्याएं भी सुनने के उपरांत कहा कि शाहपुर विस क्षेत्र में विधायक जनता के द्वार कार्यक्रम आरंभ किया गया है तथा लोगों की समस्याओं का उनके घर द्वार पर ही हल सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि लोगों को सरकारी कार्यालयों के बार बार चक्कर काटने को मजबूर नहीं होना पड़े। उन्होंने कहा कि  रच्छ यालु ,पंचायत कुठमां  को लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि एयरपोर्ट के विस्तारीकरण होने पर रच्छ यालु पंचायत के  लगभग 125 परिवारों के पलायन होने पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार इनके साथ खड़ी है तथा इनकी सभी मांगों को सहानुभूति पूर्वक माना जाएगा, इनके पुनर्वास के लिए बेहतर कदम उठाए जाएंगे  ताकि इस पंचायत के लोगों को किसी भी तरह की दिक्कतें नहीं आएं।




Post a Comment

0 Comments

 पाठशाला औहर में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का कैसा रहा दूसरा दिन