Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

किन्नौर जिले के निगुलसरी के पास पहाड़ी से भारी भूस्खलन होने के कारण नेशनल हाईवे पांच अवरुद्ध हो गया है

                               किन्नौर जिले में निगुलसरी के पास भारी भूस्खलन, नेशनल हाईवे पांच अवरुद्ध

किन्नौर,रिपोर्ट राजकुमार नेगी 

किन्नौर जिले के निगुलसरी के पास पहाड़ी से भारी भूस्खलन होने के कारण नेशनल हाईवे पांच अवरुद्ध हो गया है। इससे रिकांगपिओ से रामपुर, शिमला व शिमला से रिकांगपिओ की ओर छोटे व बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है तथा सड़क मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं हैं। हालांकि विभाग ने हाईवे को बहाल करने के लिए मशीनरी लगा दी है। 

मार्ग के बंद होने की सूचना मिलते ही एनएच प्राधिकरण द्वारा मार्ग की बहाली के लिए युद्धस्तर पर कार्य शुरू कर दिया गया है। मार्ग को बहाल करने समय लग सकता है। एनएच कनिष्ठ अभियंता सतीश जोशी ने बताया कि पहाड़ी से पत्थर गिरने से मार्ग सुबह अवरुद्ध हो गया है, जिसे बहाल करने के लिए प्रयास जारी हैं।





Post a Comment

0 Comments

1500 किलोमीटर का सफर तय कर कहाँ पहुंची पुलिस