Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर पपरोला से आगे तासी जोंग पुल पर कार और जीप की टक्कर में दोनों चालकों सहित तीन लोग घायल हो गए

                                                      कार और जीप की टक्कर में तीन लोग घायल

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर पपरोला से आगे तासी जोंग पुल पर कार और जीप की टक्कर में दोनों चालकों सहित तीन लोग घायल हो गए। मंगलवार देर रात 12 के करीब कुल्लू से ऊना जा रही जीप पुल के मध्य में अनियंत्रित हो गई और पालमपुर की तरफ से आ रही कार से टकरा गई। कार से टकराने के बाद जीप और कार दोनों पलट गईं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।

 टांडा मेडिकल कॉलेज से बैजनाथ की तरफ आ रही एम्बुलेंस में घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। हादसे में कार में सवार पति-पत्नी और जीप के चालक के सिर और बाजू में चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद जीप में लदा सेब और अनार की पेटियां सड़क और पुल के नीचे गिर गईं। कार के मालिक ने आरोप लगाया कि जीप तेज गति से आ रही थी और टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का एक टायर पुल की तरफ बाहर निकल गया। गनीमत रही कि दोनों वाहन सड़क पर ही रहे। पुल से नीचे गिरने पर बड़ा हादसा हो सकता था। डीएसपी पूर्ण चंद ठुकराल ने बताया कि पुलिस की उपस्थिति में दोनों पक्षों में समझौता होने पर किसी भी प्रकार का मामला दर्ज नहीं किया गया है।




Post a Comment

0 Comments

पाठशाला धानग में मनाया गया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस