Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ऊना के आर्य नगर में 90 हजार की नकदी व गहने चोरी

 सुनीता कुमारी ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे जब स्कूल से लौटी तो देखा कि मकान का गेट खुला था

ऊना,रिपोर्ट अविनाश चौहान 

ऊना शहर के वार्ड एक में आर्य नगर स्थित घर में करीब 90 हजार की नकदी व गहनों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। हैरत की बात यह है कि चोरों ने इस वारदात को दिनदहाड़े अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सुनीता कुमारी पत्नी विकास चंद निवासी आर्य नगर, वार्ड 1 जिला ऊना बीते दो साल से यहां एक किराए के घर में रहती है और एक निजी स्कूल में अध्यापिका हैं।

उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह वह स्कूल के लिए गईं। दोपहर करीब ढाई बजे जब लौटी तो देखा कि मकान का गेट खुला था। जब घर के अंदर दाखिल हुई तो सारा सामान इधर-उधर पड़ा था। अलमारी का लॉकर और संदूक का ताला भी टूटा हुआ था। सोने व चांदी के गहने व संदूक में करीब 20 हजार रुपये भी नहीं थे।चांदी के गहनों में दो जोड़ी गले की चेन, चार जोड़ी पायल, चांदी की विछिया चार जोड़ी, एक चांदी का मंगल सूत्र, सोने के कोके व टॉप्स तीन जोड़ी और जरूरी दतावेज गायब थे। पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया की मामले की जांच जारी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी जांचे जा रहे हैं।




Post a Comment

0 Comments

1500 किलोमीटर का सफर तय कर कहाँ पहुंची पुलिस