Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बंगाणा क्षेत्र के मढाण गांव का नौवीं कक्षा का छात्र बीते बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया

                                                   आधार कार्ड अपडेट करवाने गया छात्र लापता

ऊना,रिपोर्ट अविनाश चौहान 

बंगाणा क्षेत्र के मढाण गांव का नौवीं कक्षा का छात्र बीते बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। छात्र घर से आधार कार्ड अपडेट करवाने की बात कहकर घर से निकला और वापस नहीं आया। छात्र के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मुकेश कुमार निवासी गांव मढान तहसील बंगाणा जिला ऊना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की उनका बेटा नमन पटियाल ऊना शहर के एक निजी स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र है। वह बीते बुधवार सुबह 09:30 बजे घर से यह कहकर गया कि उसे अपना आधार कार्ड अपडेट करवाना है।लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटा। रिश्तेदारों व दोस्तों के पास भी नमन की कोई जानकारी नहीं मिली। नमन अपने साथ करीब 200 रुपए की नकदी लेकर गया था।  पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया की मामले की जांच जारी है।




Post a Comment

0 Comments

 पाठशाला औहर में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का कैसा रहा दूसरा दिन