Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कांगडा के सत्ताधारी 10 विधायक सी यू ( नार्थ कैम्पस ) के 30 करोड़ जमा करवाने के लिए मुख्यमन्त्री पर बनायें दबाव :- प्रवीन कुमार

पालमपुर,रिपोर्ट
कांगडा के सत्ताधारी 10 विधायक सी यू ( नार्थ कैम्पस ) के 30 करोड़ जमा करवाने के लिए मुख्यमन्त्री पर बनायें दबाव यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा केन्द्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मन्त्रालय की सलाहकार समिति ने 18 मई 2003 को केन्द्रीय विश्वविद्यालय के प्रस्तावित नॉर्थ कैम्पस के लिए धर्मशाला स्थित जदरांगल में 57 हैक्टेयर ज़मीन की फोरेस्ट क्लीरिंयस दे दी है ओर इस एवज़ में हिमाचल सरकार को 30 करोड़ 3 लाख 94 हजार 254 रुपये जमा करवाने के आदेश दिये हैं । 
पूर्व विधायक ने कहा जैसे ही यह राशि जमा हो जाएगी तो सी यू के इस नार्थ ब्लाक का काम शुरु हो जाएगा । पूर्व विधायक ने कहा प्राप्त जानकारी के मुताबिक  मुख्यमन्त्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू  22 अक्टूबर को पार्टी विधायकों के साथ धर्मशाला के क्रिकेट स्टेडियम में मैच देखेंगे । प्रवीन कुमार ने कहा यह बहुत सुनहरा मौका है संयोग से कांगड़ा के सभी विधायक एक साथ इकट्ठे होंगे ऎसे में सभी एक स्वर में  मुख्यमन्त्री से उपरोक्त राशि को जमा करवाने का आग्रह करें । पूर्व विधायक ने इन विधायकों को स्मरण करवाया जिस तरह क्रिकेट स्टेडियम के लिए केन्द्रीय मन्त्री अनुराग ठाकुर को याद किया जाता है। 
उसी तरह सी यू के नार्थ ब्लाक में भी मुख्यमन्त्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू जी का ही नाम लिखा जाएगा ओर इन्हें भी इसी तरह याद किया जाएगा । पूर्व विधायक ने रहस्योद्घाटन करते हुए कहा वनखण्डी में चिड़ियाघर के लिए सरकार 300 करोड़  खर्च कर रही है लेकिन केन्द्रीय विश्वविद्यालय के नार्थ कैम्पस के लिए केवल एफ सी ए ( फोरेस्ट क्लीरिंयस ) के 30 करोड़ जमा करवाने के लिए नहीं जबकि  वाकी सारे का सारा पैसा तो केन्द्रीय विश्वविद्यालय आथारटी ने ही खर्चना है।

Post a Comment

0 Comments

95 हजार में बिका 15 माह का बकरा, वजन 130 किलो