Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जोगिंदर नगर उपमंडल में इंतकाल दिवस के मौक़े पर 145 मामलों का हुआ निपटारा - एसडीएम

            इंतकाल दिवस के पहले दिन जोगिंदर नगर उपमंडल में कुल 145 मामलों का निपटारा किया गया

जोगिंदर नगर,रिपोर्ट जतिन लटावा

इंतकाल दिवस के पहले दिन जोगिंदर नगर उपमंडल में कुल 145 मामलों का निपटारा किया गया। इस बारे जानकारी देते हुए एस डी एम जोगिंदर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि इंतकाल दिवस के पहले दिन आज जोगिंदर नगर उपमंडल में कुल 145 इंतकाल (म्यूटेशन) के मामलों का निपटारा किया गया।


 
जिसमें जोगिंदर नगर तहसील के अंतर्गत ढेलूहार और पस्सल में कुल 46 मामले निपटाए गए जबकि लड़भड़ोल तहसील के अंतर्गत बनान्दर में  31 मामले निपटाए तथा इसके अतिरिक्त उप तहसील मकरीड्डी में इंतकाल के  68 मामलों का निपटारा किया गया। उन्होंने बताया कि इंतकाल दिवस के दूसरे दिन यानि कि 31 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे पटवार खाना जोगिन्दर नगर  व पटवार खाना भराडू, दोपहर अढ़ाई बजे पटवार खाना भडयाड़ा व पटवारखाना रोपा पधर में जबकि लड़भड़ोल तहसील के अंतर्गत पंजालग में कानूनगो वृत्त सीमस व खददर में इंतकाल का सत्यापन किया जाएगा।उन्होने बताया कि इस दौरान संबंधित व आसपास क्षेत्रों के पटवार वृतों के लंबित इंतकाल के मामलों का संबंधित क्षेत्रों के तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों द्वारा निपटारा किया जाएगा। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों से इंतकाल दिवस का लाभ उठाने का आह्वान किया है ताकि लंबित इंतकाल के मामलों का निपटारा किया जा सके।




Post a Comment

0 Comments