Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अखंड भारत सम्मान 2023 से सम्मानित हुए कांगड़ा के राजीव डोगरा

 राजीव को यह सम्मान  संस्था द्वारा वर्चुअल माध्यम से प्रदान किया गया।डॉ राजीव डोगरा ने संस्था का तहे दिल से धन्यवाद किया

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

सत्यइंदिरा फाउंडेशन-SSIF जयपुर जो की शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण और धर्म, जाति और समाज के भेदभाव से ऊपर उठकर इंसान और इंसानियत के लिए कार्यरत है ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 148 वीं जयंती के शुभ अवसर पर शिक्षा,शिक्षण तथा साहित्य में बेहतरीन कार्य करने के लिए कांगड़ा के युवा कवि लेखक और हिंदी शिक्षक डॉ राजीव डोगरा को अखंड भारत सम्मान 2023 देकर सम्मानित किया। राजीव को यह सम्मान  संस्था द्वारा वर्चुअल माध्यम से प्रदान किया गया।डॉ राजीव डोगरा ने संस्था का तहे दिल से धन्यवाद किया।डॉ.राजीव के माता-पिता हंसराज तथा सरोज कुमारी और उनके विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज गर्ग तथा साथी अध्यापकों ने इस उपलब्धि पर डॉ.राजीव डोगरा को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।






Post a Comment

0 Comments

1500 किलोमीटर का सफर तय कर कहाँ पहुंची पुलिस