Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

25 घंटे बाद बहाल हुआ मनाली-लेह मार्ग

                मनाली-लेह मार्ग के बारालाचा पास में सामान से लदा एक ट्रक बीच हाईवे में पलट गया था

कुल्लू,रिपोर्ट ओमप्रकाश ठाकुर 

बारालाचा दर्रा में सामान से भरा ट्रक पलटने से बंद रहा सामरिक मनाली-लेह मार्ग शुक्रवार को 25 घंटे बाद बहाल हुआ। सरचू में फंसे 136 वाहनों को 25 घंटों बाद और मनाली से लेह गए 270 वाहनों को 48 घंटों बाद रवाना किया गया। सीमा पर तैनात सेना के लिए जरूरी सामान लेकर जा रहे ट्रक भी मार्ग में फंसे थे।बता दें कि बुधवार शाम को मनाली-लेह मार्ग के बारालाचा पास में सामान से लदा एक ट्रक बीच हाईवे में पलट गया था।

बारालाचा में पलटे ट्रक से यातायात बाधित हो गया था। दोनों तरफ वाहन फंस गए थे। यह ट्रक आर्मी का सामान लेकर लेह की तरफ निकला था।वीरवार को ट्रक को हटाने के लिए क्रेन भी पहुंची थी, मगर ट्रक को नहीं हटाया जा सका। मनाली-लेह मार्ग के बंद होने से वाहनों को एहतियातन दारचा और सरचू में रोका गया था। एसपी केलांग मयंक चौधरी के कहा कि मनाली-लेह मार्ग को बीआरओ की ओर से बहाल कर दिया गया है।





Post a Comment

0 Comments

जल जीवन मिशन के तहत 137.47 करोड़ की किस्त जारी