Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आनी में मनाए जाने वाले जिला स्तरीय लवी मेले में देवता टकरासी नाग भी शामिल होंगे

                                         जिला कुल्लू के आनी लवी मेले में जाएंगे देव टकरासी नाग

कुल्लू,रिपोर्ट ओमप्रकाश ठाकुर 

दो से चार नवंबर तक जिले के आनी में मनाए जाने वाले जिला स्तरीय लवी मेले में देवता टकरासी नाग भी शामिल होंगे। देवता नाग कुल्लू दशहरा से सीधे आनी के लिए रवाना होंगे। देवता को सराज उत्सव कमेटी ने निमंत्रण दिया है। 2007 से मनाए जा रहे आनी लवी मेले के 17 साल में देवता पहली बार शामिल होंगे।इसको लेकर कारकूनों और देवलुओं में खुशी की लहर है।

 तीन दिवसीय लवी मेले के लिए देवता 30 अक्तूबर को रवाना होंगे। मेले का शुभारंभ सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर करेंगे जबकि दूसरे दिन मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ और समापन पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह मुख्यातिथि होंगे। मेले के भव्य आयोजन में होने वाली दंगल प्रतियोगिता में देशभर के करीब 100 पहलवान भाग लेंगे।क्षेत्र के करीब 100 महिला मंडलों को भी बुलावा दिया गया है जो पारंपरिक वेशभूषा में महानाटी में भाग लेंगी। सराज लवी उत्सव कमेटी के अध्यक्ष यूपेंद्रकांत मिश्रा ने कहा कि लवी मेले के लिए देवता टकरासी नाग को भी बुलाया गया है। टकरासी नाग के कारदार अमर सिंह ने कहा कि उन्हें लवी मेले का निमंत्रण मिला है।





Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट