Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के आस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड मैच के दौरान धर्मशाला शहर में ट्रैफिक व्यवस्था लागू होगी

                            आज वाया शीला-ढगवार होकर धर्मशाला पहुचेंगी कांगड़ा से आने वाली बसें

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के आस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड मैच के दौरान धर्मशाला शहर में ट्रैफिक व्यवस्था लागू होगी। इस दौरान शहर में प्रवेश के लिए कई सड़कों को वन-वे किया जाएगा, जबकि शहर की भी पांच सड़कें वन-वे रहेंगी। इसके अलावा पांच ड्रोन और पांच पुलिस की पेट्रोलिंग टीमें यातायात बहाली को लेकर तैनात रहेंगी। 

वहीं अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पांच अस्थायी पुलिस नाके भी लगाए जाएंगे। मैच में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर 1,500 जवानों और अधिकारियों की सेवाएं ली जाएंगी। ट्रैफिक प्लान को मई में हुए आईपीएल मैचों की तर्ज पर ही बनाया गया है। ट्रैफिक प्लान के अनुसार बेतरतीब पार्किंग पर पूरी तरह से रोक रहेगी। वहीं बड़े वाहनों को मैच से छह घंटे पहले धर्मशाला में प्रवेश पर पाबंदी लगाई जाएगी। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि 28 अक्तूबर को होने वाले मैच में अधिक भीड़ इकट्ठा होने की आशंका जताई गई है। इसके चलते ट्रैफिक प्लान को बदला गया है। आस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड मैच के दौरान भी वही ट्रैफिक व्यवस्था रहेगी, जो 22 अक्तूबर को भारत और न्यूजीलैंड मैच के दौरान रखी गई थी। उसी ट्रैफिक व्यवस्था के मुताबिक यातायात को सुचारु किया जाएगा।





Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट