Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रसंघ ने किया दुग्ध उत्पादकों की आर्थिकी सुदृढ़ करने में सहयोग का आग्रह

                                               इनमें शुगर फ्री मिठाईयां और गिफ्ट पैक भी शामिल हैं

शिमला,रिपोर्ट नीरज डोगरा 

हिमाचल प्रदेश दुग्ध प्रसंघ के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास सूद ने आज यहां बताया कि दीपावली के पावन अवसर पर प्रसंघ प्रदेशवासियों की सुविधा के दृष्टिगत बाजार में अपनी शुद्ध देसी घी से निर्मित मिठाईयां उपलब्ध करवा रहा है। इनमें शुगर फ्री मिठाईयां और गिफ्ट पैक भी शामिल हैं।उन्होंने कहा कि सभी मिठाईयां दुग्ध प्रसंघ प्रबंधन अपनी देख-रेख व पूर्ण निगरानी में तैयार करवाता है ताकि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध करवाए जा सकें। 

उन्होंने कहा कि दीपावली के उपलक्ष्य में मिठाईयों की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह ग्राहकों को पिछले वर्ष की दरों पर ही उपलब्ध करवाई जा रही हैं। दुग्ध  प्रसंघ द्वारा उपभोक्ताओं को डिजिटल पेमेंट की सुविधा भी प्रदान की जा रही है।प्रबंध निदेशक ने प्रदेशवासियों से प्रसंघ की मिठाईयां तथा अन्य उत्पाद खरीदने का आग्रह किया ताकि प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों की आर्थिकी को सुदृढ़ किया जा सके।





Post a Comment

0 Comments

हिमाचल प्रदेश विद्युत पेंशनर फोरम की हुई बैठक