Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नेताजी सुभाष कॉलेज में तम्बाकू नियंत्रण के ऊपर सेमिनार अयोजित किया गया

  हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पहले से ही  परिकल्पित तंबाकू नियंत्रण नीतियों और रणनीतियों के कार्यान्वयन की सुविधा प्रदान कर रहा है

पालमपुर,रिपोर्ट नवीन शर्मा 

नेताजी सुभाष कॉलेज ऑफ नर्सिंग, पालमपुर में  डिपार्टमेंट ऑफ़ कम्युनिटी मेडिसिन  डॉ. आर.पी.जी.एम.सी. के तहत कैच (सेंटर फॉर एडवांसिंग टोबैको कंट्रोल इन हिमाचल प्रदेश) के साथ तंबाकू नियंत्रण पर सेमिनार का आयोजन किया गया । टांडा द इंटरनेशनल यूनियन अगेंस्ट ट्यूबरकुलोसिस एंड लंग डिजीज (दयूनियन) और राज्य सरकार के सहयोग से 29 नवंबर, 2023 को इसका अयोजन किया गया 

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पहले से ही  परिकल्पित तंबाकू नियंत्रण नीतियों और रणनीतियों के कार्यान्वयन की सुविधा प्रदान कर रहा है। पिछले ढाई साल से. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य तंबाकू नियंत्रण प्रयासों को और मजबूत करना है। अध्यक्ष श्री बी.सी.सूद, प्रबंध निदेशक श्री विशारद सूद और डॉ. मोनिका कटोच, और डॉ. डेज़ी फिलिप प्रिंसिपल ने डिपार्टमेंट ऑफ़ कम्युनिटी मेडिसिन से प्रोजेक्ट मैनेजर डॉ. साक्षी और श्री अरुण विभाग के रूप में  स्वागत किया। आरपीजीएमसी एवं अस्पताल, टांडा के डॉ. साक्षी ने तंबाकू नियंत्रण की रणनीतियों और नीतियों के बारे में बताया। तम्बाकू नियंत्रण को लेकर छात्राओं  को तम्बाकू के खिलाफ प्रतिज्ञा दिलवाई गयी ।




Post a Comment

0 Comments

आशीष बुटेल के राजनीतिक प्रहार पर प्रवीन कुमार का पलट वार जव प्रदेश में आपदा आई थी तो किशन कपूर एम्स में उपचाराधीन थे