Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में ढाई लाख आईडी की जांच शुरू

                      अब तक पुलिस एसआईटी की ओर से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है

शिमला,रिपोर्ट नीरज डोगरा 

क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में ढाई लाख आईडी का रिकाॅर्ड पुलिस एसआईटी के पास पहुंच गया है। अब इन लोगों के खातों की जांच शुरू कर दी गई है। इन आईडी में नेताओं, ठेकेदारों, अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं। वहीं, डीजीपी संजय कुंडू लगातार पुलिस एसआईटी प्रमुख व डीआईजी अभिषेक दुल्लर से जांच की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। शनिवार को भी डीजीपी एसआईडी प्रमुख डीआईजी अभिषेक दुल्लर से अपडेट लेने के लिए वीडियो काॅन्फ्रेसिंग करेंगे। डीजीपी ने इस मामले में संलिप्त सभी आरोपियों का पर्दाफाश करने के निर्देश दिए हैं।

अब तक पुलिस एसआईटी की ओर से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि मुख्य आरोपी सुभाष दुबई भागा है। उसके हिमाचल लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस को एसआईटी का मानना है कि यह घोटाला करीब 2,000 करोड़ रुपये का है। बीते तीन सालों से आरोपी लोगों को ठग रहे हैं। क्रिप्टोकरेंसी में पैसा निवेश करने पर लोगों को दोगुना पैसा दिए जाने का झांसा दिया जा रहा है। अब तक पुलिस जांच में सामने आया है कि ढाई लाख लोगों की आईडी बनी है। इसमें क्रिप्टोकरेंसी के एजेंट भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि पुलिस एसआईटी को तीन दिन पहले ही आईडी का रिकॉर्ड मिला है। इसमें जिन-जिन लोगों ने पैसा लगाया है और जिन्होंने पैसा हड़पा है, सबकी जानकारी है।




Post a Comment

0 Comments

 संजौली स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण का विरोध प्रदेशभर में शुरू