Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में मरीजों के ईसीजी नहीं किए जा रहे हैं

                                           मेडिकल कॉलेज में ईसीजी बंद होने से भटक रहे मरीज

चम्बा,रिपोर्ट राकेश कुमार 

पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में मरीजों के ईसीजी नहीं किए जा रहे हैं। इस वजह से मरीज काफी परेशान हैं।मरीजों को ईसीजी करवाने के लिए निजी लैब में जाना पड़ रहा है। मेडिकल कॉलेज आने वाले मरीजों के ईसीजी के लिए अलग से ईसीजी केंद्र बनाया गया है। यहां पिछले कुछ दिन से ईसीजी नहीं किए जा रहे हैं। मरीज ईसीजी करवाने के लिए भटक रहे हैं। हृदय रोग से लेकर अन्य बीमारियों के इलाज के दौरान भी विशेषज्ञ मरीजों को ईसीजी करवाने का परामर्श देते हैं, लेकिन मेडिकल कॉलेज में मरीजों को ईसीजी करवाने की सुविधा नहीं मिल पा रही है। जो टेस्ट मरीजों का अस्पताल में मुफ्त होता है, उसे करवाने के लिए मरीजों को पैसे चुकाने पड़ रहे हैं।मेडिकल कॉलेज चंबा में माता दाखिल हैं।

चिकित्सक ने ईसीजी के लिए लिखा है। माता चौथी मंजिल में उपचाराधीन हैं, लेकिन ईसीजी कर्मचारियों का कहना है कि मशीन खराब है, अभी ईसीजी नहीं हो सकता है। मेडिकल कॉलेज में ईसीजी के लिए एक ही केंद्र बनाया गया है। इसमें एक मशीन के जरिये ईसीजी किए जाते हैं। यदि व्यवस्था ठप हो जाए तो मरीजों के लिए ईसीजी करवाना काफी मुश्किल हो जाता है। अस्पताल में दो केंद्र ईसीजी के होने चाहिए। - गोरखी देवी, निवासी राजनगरहृदय और छाती दर्द वाले सभी मरीजों को विशेषज्ञ सबसे पहले ईसीजी करवाने का परामर्श देते हैं। ये मरीज ईसीजी करवाने के लिए मेडिकल कॉलेज के ईसीजी केंद्र में जाते हैं। मरीजों के ईसीजी नहीं किए जा रहे हैं। - संजय कुमार, निवासी तीसा ईसीजी अस्पताल में मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाला सबसे जरूरी उपकरण है। इसलिए इसे सुचारू रखने के लिए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को विशेष व्यवस्था करवानी चाहिए, जिससे मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े। - राखी देवी, निवासी धरवालाकार्यकारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया कि ईसीजी व्यवस्था को शीघ्र सुचारू करवा दिया जाएगा। हालांकि, इमरजेंसी में आने वाले मरीजों के लिए आपातकालीन कक्ष में इसकी पूर्ण सुविधा उपलब्ध है।





Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट