Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में दो वर्ष बाद अगले माह छात्र परिषद चुनाव होंगे

                                हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय में दो साल बाद होंगे छात्र परिषद के चुनाव

धर्मशाला,रिपोर्ट नेहा धीमान 

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में दो वर्ष बाद अगले माह छात्र परिषद चुनाव होंगे। इन छात्र संघ चुनावों के लिए मतदान प्रक्रिया 6 दिसंबर को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक होगी। इसके अलावा 12 स्कूलों और केंद्रों में अध्ययनरत विवि के 2392 विद्यार्थी मतदान में हिस्सा लेंगे। केंद्रीय विश्वविद्यालय में पिछले वर्ष छात्र परिषद के चुनाव नहीं हुए थे। इस बार शैक्षणिक सत्र 2023-24 में छात्र परिषद के चुनाव होने जा रहे हैं।  केंद्रीय विवि में इस समय 12 स्कूल चल रहे हैं। इन सभी स्कूलों में विद्यार्थी निर्वाचित होंगे। जो चुनाव के बाद अपने-अपने स्कूल के विद्यार्थियों का प्रतिनिधित्व करेंगे।

30 नवंबर को दोपहर 12 बजे से नामांकन पत्र भरे जाने की प्रक्रिया शुरू होगी। यह शाम 5 बजे तक चलेगी। 4 दिसंबर को दोपहर 12 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। चुनाव प्रचार की प्रक्रिया 4 दिसंबर को दोपहर तीन बजे से शुरू होगी, जो पांच दिसंबर को शाम पांच बजे बंद हो जाएगी। 6 दिसंबर को सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक मतदान होंगे और शाम पांच बजे तक विजेताओं की घोषणा कर दी जाएगी। हिमाचल प्रदेश के दूसरे कालेजों में छात्र परिषद के चुनाव नहीं होते हैं। यहां पर मेरिट में आए छात्रों को ही छात्र परिषद की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। प्रदेश के कालेजों में भी छात्र परिषद चुनावों को बहाल करने की मांग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, एनएसयूआई और एसएफआई लगातार करती आ रही है, लेकिन अभी तक यह चुनाव शुरू नहीं हो पाए हैं।




Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट