Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सिरमौर जिले के हरिपुरधार कॉलेज को मिले वाणिज्य संकाय के दो प्रोफेसर

                                   हरिपुरधार कॉलेज को मिले वाणिज्य संकाय के दो प्रोफेसर

सिरमौर,ब्यूरो रिपोर्ट 

 वाणिज्य के दो नए प्रोफेसरों ने डिग्री कॉलेज हरिपुरधार में पदभार संभाल लिया है। पूर्वशी व सरिता ठाकुर ने कॉलेज में लंबे समय से खाली पड़े वाणिज्य के पदों का पदभार संभाला।चार महीने के भीतर इस कॉलेज को करीब आधा दर्जन नए प्रोफेसर मिले हैं। कॉलेज में हालांकि करीब 80 फीसदी स्टाफ मिल गया है लेकिन कॉलेज में लंबे समय तक शिक्षकों के अधिकतर पद खाली रहने से दर्जनों विद्यार्थी संगड़ाह, नाहन, सोलन व शिमला आदि कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए विवश हुए। नतीजतन इस कॉलेज में बच्चों की संख्या घटकर काफी कम रह गई है।हरिपुरधार में डिग्री कॉलेज को खुले करीब एक दशक से भी अधिक का समय हो गया है। यहां पर जब से कॉलेज खुला है तभी से स्टाफ का भारी टोटा रहा है।

चार-पांच वर्षों से तो हालात इतने खराब हो गए थे कि कॉलेज में शिक्षकों की संख्या घटकर तीन पर सिमट गई थी। पिछले वर्ष व इस वर्ष की शुरुआत में काफी संख्या में बच्चे इस कॉलेज को छोड़कर दूसरे कॉलेजों में चले गए।प्रदेश में नई सरकार बनते ही सरकार ने इस कॉलेज में स्टाफ भेजना शुरू किया और लंबे अरसे बाद कॉलेज में कला, वाणिज्य व विज्ञान विषयों के लगभग सभी पद पूरे भरे जा चुके हैं। अब यहां प्राचार्य समेत सहायक आचार्य व फिजिक्स के दो पदों समेत चार पद खाली हैं।कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. राजेंद्र तोमर ने बताया कि कॉलेज में कला, वाणिज्य व विज्ञान विषयों के लगभग सभी पद पूरे भरे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब विद्यार्थियों को दूसरे कॉलेजों में जाने की आवश्यकता नहीं है। विद्यार्थी अब अपने नजदीक के कॉलेज में ही दाखिले ले सकते हैं। इससे अभिभावकों पर भी कम आर्थिक बोझ पड़ेगा।





Post a Comment

0 Comments

निजी स्कूलों को अपने परीक्षा केंद्र का अब हर वर्ष करवाना होगा नवीकरण