Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थापित होंगी नई हर्बल वाटिकाएं: पठानिया

                               आयुष विभाग के जिला स्तरीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया शुभारंभ  

धर्मशाला,रिपोर्ट मोनिका शर्मा 

 विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण विकास विभाग, पंचायत राज तथा शिक्षा और वन विभाग के साथ मिलकर नई हर्बल वाटिकाएं स्थापित की जाएंगी, आयुष मिशन के तहत औषधीय पौधों की खेती के लिए क्लस्टर भी बनाए जाएंगे ताकि औषधीय पौधों की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा सके।

रविवार को विधायक केवल सिंह पठानिया ने धार कंडी क्षेत्र के रिडकमार वन विश्राम गृह के प्रांगण में  आयुष विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ करने के उपरांत कहा कि लोगों को घर द्वार पर स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार कारगर कदम उठा रही है तथा इसी दिशा में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धारकंडी क्षेत्र में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है ताकि ग्रामीणों के स्वास्थ्य उपचार की दिशा में घर द्वार पर सुविधा मिल सके।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में धारकंडी क्षेत्र में विकास को आगे बढ़ाने के लिए सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा पेयजल  के लिए नई परियोजनाएं स्वीकृत की गई है इसके साथ ही धारकंडी क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए प्लान तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि रोन लाम, बतूनी, जनझराला, नोली,लांगा,पलून पलोथा, सुखुघाट, भितलु,कूट चमियारा के गाँवो की जनता को सड़क सुविधा दी जाएगी तथा बिजली की समस्या को दूर करने के लिए ट्रंसफार्मर स्थापित किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि धार कंडी क्षेत्र में काँग्रेस कार्यलय खोला जाएगा और धार कंडी क्षेत्र की जनता की घर द्वार पर पहुंचकर समस्याओं का हल सुनिश्चित किया जाएगा।

इस अवसर पर विधायक केवल सिंह पठानिया ने वन विश्राम ग्रह के लिए दो अतिरिक्त कमरों का एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। विधायक केवल सिंह पठानिया ने लोगों को औषधीय पौधे भी वितरित किए।इस अवसर पर विधायक केवल सिंह पठानिया ने डा भीम राव अंबेदकर को नमन करते हुए कहा कि 26 नवंबर का दिन संविधान दिवस के तौर पर मनाया जाता है तथा संविधान निर्माता डा अंबदेकर ने देश संप्रभुता, अखंडता को ध्यान में रखते हुए संविधान का निर्माण किया था ताकि हम सब पूरी स्वतंत्रता व समानता के साथ जीवन जी सके। संविधान दिन का मकसद देश के नागरिकों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ाना है।


Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट