Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला सिरमौर में परिवहन निगम नें बदलीं लंबे रूटों की खराटा बसें

     यात्रियों को पेश आ रही दिक्कतों को लेकर अमर उजाला ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था

सिरमौर,ब्यूरो रिपोर्ट 

सर्दी के मौसम में हिमाचल पथ परिवहन निगम की रात्रिकालीन बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत प्रबंधन ने दी है। यात्रियों को पेश आ रही दिक्कतों को लेकर अमर उजाला ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था।इसके बाद जोगिंद्रनगर से होते हुए पर्यटन नगरी मनाली, कुल्लू और शिमला में रात्रिकालीन लंबी दूरी के रूटों पर अच्छी हालत वाली बसों का संचालन शुरू हो गया है। 

हालांकि इससे पहले टूटे शीशों वाली बसें इन रूटों पर दौड़ रही थीं। इसके बाद पर्यटन नगरी मनाली, कुल्लू और शिमला में रात्रिकालीन रूटों पर अच्छी बसों को दौड़ाने के आदेश जारी होते ही अब सफर करने वाले यात्रियों में भी खुशी है। शनिवार और रविवार रात को जोगिंद्रनगर बस अड्डे में नई अच्छी हालत में बसें अड्डे में पहुंची तो यात्रियों ने राहत की सांस ली। दरअसल प्रदेश के विभिन्न जिलों सहित पर्यटन स्थल मनाली और शिमला के लिए दौड़ रही रात्रि बसों के फ्रंट शीशे टूटे हुए थे। इसमें प्रवेशकर रही सर्द हवाओं से यात्रियों की परेशानी बढ गई थी। अमर उजाला समाचार पत्र ने यात्रियों की इस समस्या को प्राथमिकता से उठाया तो महज कुछ ही घंटों में मनाली से अमृतसर, पालमपुर से शिमला और चंबा से मनाली जाने वाली रात्रि बसों में बदलाव कर दिया।उधर, एचआरटीसी के मंडलीय प्रबंधक धर्मशाला पंकज चड्ढा ने बताया कि हिमाचल परिवहन की रात्रिकालीन बस सेवाओं में अच्छी हालत वाली बसे चलाई जा रही हैं, ताकि यात्रियों को दिक्कतें पेश न आएं। यात्रियों की सुविधा के लिए निगम प्रबंधन हमेशा तत्पर है।




Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट