निजी कंपनी 7, 8 और 11 को लेगी साक्षात्कार
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी आकाश राणा ने बताया कि एक निजी सिक्योरिटी कंपनी की ओर से महिला व पुरुष श्रेणी के 330 पद सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के भरे जाने हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ सात दिसंबर को रोजगार उप कार्यालय जवाली, आठ दिसंबर को उप रोजगार कार्यालय देहरा जबकि 11 दिसंबर को रोजगार उप कार्यालय ज्वालामुखी में सुबह 11 बजे साक्षात्कार के लिए आ सकते हैं।
इसके लिए किसी भी प्रकार का यात्रा और अन्य देय नहीं होगा। रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक आवेदकों को साक्षात्कार में भाग लेने से पहले ईईएमआईएस डॉट एचपी डॉट एनआईसी डॉट आईएन पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए वेबसाइट पर अपनी ई-मेल से लॉगइन करने के बाद अपने डैशबोर्ड में दिख रही सिक्योरिटी कंपनी की रिक्तियों के लिए आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के बाद ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास या उससे अधिक और आयु सीमा 20 से 36 वर्ष रखी गई है। चयनित उम्मीदवारों को कंपनी की ओर से 12,000 से 22,000 रुपये प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा।
.jpg)



0 Comments