Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कांगड़ा घाटी रेलवे ट्रैक पर नूरपुर रोड से कांगड़ा तक बंद रेल यातायात पर प्रदर्शन जारी

                                                       नूरपुर-कांगड़ा तक रेल न चलाने पर प्रदर्शन

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

 कांगड़ा घाटी रेलवे ट्रैक पर नूरपुर रोड से कांगड़ा तक बंद रेल यातायात पर प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को समाजसेवी पीसी विश्वकर्मा के नेतृत्व में जारी रेल चलाओ यात्रा पंचायत जरपाल, अमलेला, गिरान खड्ड, पनाल्थ आदि पंचायतों से होती हुई हरसर रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां स्थानीय लोगों ने हाथों में बैनर लेकर प्रदर्शन किया और रेल मंत्रालय से ट्रेन चलाओ के नारे लगाए। 

इस दौरान पीसी विश्वकर्मा ने कहा कि कांगड़ा की जनता रेलमंत्री की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट है। दुख की बात है कि बरसात में आधा किलोमीटर ट्रैक क्षतिग्रस्त हुआ था, जिसकी छह माह में मरम्मत नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि पूरा मामला और लोगों का दुख प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उनके ध्यान में लाया गया। आधा किलोमीटर क्षतिग्रस्त ट्रैक को सुधारने पर 41 लाख खर्च हो गए, लेकिन ट्रैक नहीं सुधरा। उन्होंने बताया कि उनकी यह ट्रेन चलाओ आक्रोश यात्रा तब तक जारी रहेगी, जब तक पठानकोट या नूरपुर रोड से भी ट्रेनें चलना शुरू नहीं हो जातीं। उन्होंने कहा कि 30 दिसंबर को गुलेर रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन होगा। प्रदर्शन में मुख्य रूप से हरसर क्षेत्र के लोगों में संदीप, आशु, सुनील, गगन, बृज शर्मा, किशोरी, लाल, रमेश चंद, चैन सिंह, करनैल सिंह, मोहिंद्र सिंह, काका, निर्मल और विक्रमा देवी आदि ने हिस्सा लिया।




Post a Comment

0 Comments

आखिर किस मामले में एक आरोपी ने किया सरेंडर