Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला मुख्यालय के साथ लगते खराहल क्षेत्र में बिजली महादेव का जंगल रविवार को रातभर सुलगता रहा

                                                      रातभर सुलगता रहा बिजली महादेव का जंगल

कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट 

जिला मुख्यालय के साथ लगते खराहल क्षेत्र में बिजली महादेव का जंगल रविवार को रातभर सुलगता रहा। सूखी घास होने के कारण आग पर काबू पाया नहीं जा सका। बिजली महादेव से नीचे की ओर पहाड़ी में आग लगी हुई थी। हालांकि इस क्षेत्र में घासनी अधिक है, लेकिन आग से वन संपदा को काफी क्षति हुई है।धार्ठ गांव के कुछ युवाओं ने रविवार को आग पर काबू पाने का प्रयास किया था लेकिन काबू पाया नहीं जा सका।

जिले के जंगलों में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक जंगलों में आग की घटनाएं सामने आ रही हैं। बारिश न होने के कारण और घास सूख जाने के कारण जरा सी चिंगारी भयानक आग में बदल रही है।बारिश होने के बाद ही वन विभाग को कुछ राहत मिल पाएगी। इस संबंध में डीएफओ एंजल चौहान ने कहा कि आग को देखते हुए सभी फील्ड स्टाफ का अवकाश रद्द करने के साथ उन्हें सतर्क रहने को कहा गया है। आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों का भी सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने कि जंगल में आग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 




Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट