Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शहर को साफ-सुथरा रखने के दावे करने वाली नगर परिषद चंबा अवैध हाेर्डिंग्स को हटाने में नाकाम रही है

                          बैठक तक ही रह गए अवैध होर्डिंग्स हटाने के निर्देश, मूकदर्शक बन गए कर्मचारी

चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट 

 शहर को साफ-सुथरा रखने के दावे करने वाली नगर परिषद चंबा अवैध हाेर्डिंग्स को हटाने में नाकाम रही है। इस मामले को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष ने कर्मचारियों को निर्देश थे, मगर अभी तक इन निर्देशों का पालन नहीं हो पाया है।नगर परिषद के कर्मचारी इस मामले को लेकर मूकदर्शक बन गए हैं। अधिकारी भी मामले को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। दरअसल, शहर में अवैध होर्डिंग्स की भरमार है।

इस मामले को लेकर अमर उजाला ने भी खबरें प्रकाशित कीं। इस पर नगर परिषद अध्यक्ष ने आपातकालीन बैठक बुलाई और अधिकारियों को अवैध होर्डिंग्स हटाने के निर्देश दिए। नगर परिषद के अध्यक्ष के ये आदेश बैठक तक ही सीमित रह गए। जमीनी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई।गौरतलब है कि शहर के नामी कारोबारियों समेत विभिन्न स्कूलों और प्रशिक्षण संस्थान चलाने वाले संचालकों ने शहर में स्थापित नगर परिषद और बिजली बोर्ड की संपत्ति को विज्ञापन का जरिया बना लिया है।

 इससे जहां शहर की सुंदरता खराब हो रही है, वहीं इन बोर्डाें की वजह से कई बार वाहन चालकों को भी परेशानी हो रही है। ऐसे में कभी भी हादसा होने की आशंका रहती है। नगर परिषद चंबा की ओर से इन होर्डिंग्स को हटाने की कवायद शुरू नहीं की गई है। नगर परिषद के कर्मचारी ही अध्यक्ष के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं।उधर, नगर परिषद चंबा की अध्यक्ष नीलम नैय्यर ने कहा कि बैठक में अवैध होर्डिंग्स हटाने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित अधिकारियों से इस मामले को लेकर जवाब तलब किया जाएगा और पूछा जाएगा कि ये होर्डिंग्स अब तक क्याें नहीं हटाए गए।




Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट