Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पाठशाला धमांदरी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का हुआ आयोजन

                                                     39 मेधावियों को मोबाइल टैब से किया सम्मानित

ऊना,रिपोर्ट अविनाश चौहान 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धमांदरी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन हुआ। कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेंद्र भुट्टो ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर विभिन्न विद्यालयों के 39 मेधावी बच्चों को मोबाइल टैब वितरित किए। वीरवार को हुए इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रधानाचार्य नवीन गुप्ता ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तथा स्कूल की कुछ मांगे विधायक के सामने प्रस्तुत की। विधायक ने स्कूल के लिए दो कमरे, स्टेडियम का निर्माण जल्द शुरू करवाने, मिड-डे मील के लिए एक शेड बनवाने तथा स्टेज के ऊपर भी छत डालने के लिए संबंधित विभाग को आंकलन तैयार करने के आदेश दिए।

 उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले बच्चों के लिए 11,000 रुपये देने की घोषणा की। विधायक ने बच्चों को अनुशासन में रहने, अपने से बड़ों और अध्यापकों का आदर करने की भी नसीहत दी। उन्होंने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के दौरान मेरिट में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों में दसवीं कक्षा के विभिन्न स्कूलों के 39 बच्चों को लैपटॉप वितरण किया। वहीं 12वीं कक्षा मेें बेहतरीन अंकों के साथ उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों में आदित्य ठाकुर, गीता शर्मा, आरुषि, समिक और पायल ने कहा कि मेहनत के बदले सम्मान मिलने से खुशी दोगुनी हो जाती है। कहा कि वे इस दिन का काफी समय से इंतजार कर रहे थे। वहीं त्यूड़ी, धमांदरी, बदोली, टक्का के 2022-23 शैक्षणिक सत्र के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को भी इनाम वितरित किए गए। खेलकूद, नारा एवं निबंध लेखन जैसी प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी मंच पर सम्मानित किया गया।





Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट