Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ईवीएम व वीवीपीएटी मशीन संचालन बारे मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक-एसडीएम

                                                 इसके लिये तीन टीमों का गठन किया गया है

जोगिंदर नगर,रिपोर्ट जतिन लटावा

जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) तथा वोटर वेरिफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी)मशीनों के संचालन को लेकर जागरूक किया जा रहा है। आगामी 15 जनवरी तक चलने वाले इस विशेष मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रत्येक मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपीएटी मशीनों के संचालन बारे विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके लिये तीन टीमों का गठन किया गया है जो निर्धारित शेड्यूल के तहत संबंधित मतदान केन्द्र में पहुंचकर मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के संचालन बारे जानकारी मुहैया करवा रही है।

सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि निर्धारित शेड्यूल के तहत आज मतदान केंद्र सांढ़ा, ऊटपुर, भ्रां, गरोडू-एक व गरोडू-दो में मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपीएटी मशीनों के संचालन संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाई गई है। साथ ही बताया कि आगामी 26 दिसम्बर को बड़ा ठाणा, ऊपरली गागल, घमरेहड़, मझवाड़, दारट बगला, 27 दिसम्बर को भगेहड़, बल्ह, बनौण, 28 दिसंबर को मतदान केंद्र खुड्डी, टिकरू व चांदनी, 29 दिसम्बर को मतदान केंद्र खद्दर, रोपड़ी व कलैहडू, 30 दिसम्बर को सनाहली, चुल्ला, तुल्लाह, ठारा, डोल, मैन भरोला, खुद्दर, मसौली व पहलून में भी मतदाता जागरूक किये जाएंगे।

इसके अतिरिक्त सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत कम मतदान वाले मतदान केंद्रों में भी मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज ग्राम पंचायत ऊटपुर के मतदान केंद्र भ्रां में विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होने बताया कि स्वीप के तहत 27 दिसंबर को ग्राम पंचायत भगेहड़ के मतदान केंद्र 28 भगेहड़, 30 दिसम्बर को ग्राम पंचायत तुलाह के मतदान केंद्र 33 चुल्ला व ग्राम पंचायत खड़ीहार के मतदान केंद्र 35 ठारा में भी विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त मिनी सचिवालय परिसर जोगिन्दर नगर में भी गठित एक टीम द्वारा प्रतिदिन मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपीएटी मशीनों के संचालन संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है।

उन्होने संबंधित मतदान केंद्र के मतदाताओं से संबंधित ग्राम पंचायत घर में पहुंचकर निर्धारित तिथि के अनुसार ईवीएम व वीवीपीएटी मशीन बारे जानकारी हासिल करने का आह्वान किया है। साथ ही पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी पंचायत स्तर पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस जागरूकता अभियान की जानकारी पहुंचाने का भी आग्रह किया है ताकि अधिक से अधिक मतदाता लाभान्वित हो सकें।



Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट