Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला काँगड़ा में शिक्षकों को दी नई शिक्षा नीति की जानकारी

             कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. जोगिंद्र सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा के संदर्भ में जानकारी दी

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान धर्मशाला के तत्वावधान में राजा का तालाब में जिला स्तरीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का समापन उप प्रधानाचार्य मंजू अत्री की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. जोगिंद्र सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा के संदर्भ में जानकारी दी। 

रिसोर्स पर्सन केवल कुमार, नरेंद्र कुमार, सतेंद्र, कपिल मेहरा और विजय धीमान ने प्रशिक्षण के दौरान शिक्षण पद्धति की मूलभूत जानकारी मुहैया करवाईं !डॉ. जोगिंद्र सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान जवाली, फतेहपुर, नूरपुर, नगरोटा सूरियां और राजा का तालाब ब्लॉक के 90 अध्यापकों को नई शिक्षा नीति की जानकारी दी। इस दौरान सभी अध्यापकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विजय कुमार, नरेंद्र सिंह, विजय कुमार, रजनीश कुमार, सहदेव जरियाल, अनिल जमवाल, राम कुमार आदि मौजूद रहे।




Post a Comment

0 Comments

 पाठशाला औहर में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का कैसा रहा दूसरा दिन