Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ में तीन क्विंटल देसी घी और सूखे मेवों से तैयार होगा घृत मंडल

                                           तीन क्विंटल देसी घी और सूखे मेवों से तैयार होगा घृत मंडल

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ में मकर संक्रांति पर इस बार तीन क्विंटल देसी घी और सूखे मेवे से पवित्र शिवलिंग पर घृत मंडल तैयार किया जाएगा। शिव मंदिर में आयोजित होने वाले इस समारोह को लेकर मंदिर न्यास के ट्रस्टियों की बैठक न्यास के सहायक आयुक्त एवं एसडीएम देवी चंद ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। जनवरी के दूसरे सप्ताह में घी को पिघलाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा और मकर संक्रांति के दिन दोपहर बाद पवित्र शिवलिंग पर घृत मंडल तैयार करने का कार्य शुरू होगा।

 देसी घी को पिघलाने के बाद 101 बार ठंडे पानी से धोया जाता है और उसके बाद माखन रूपी पेड़े तैयार किए जाते हैं। घृत मंडल को तैयार करने में इस घी के अतिरिक्त सूखे मेवों का इस्तेमाल शृंगार के लिए किया जाता है। मकर संक्रांति के बाद आगामी सात दिन तक घृत मंडल पवित्र शिवलिंग इसी रूप में नजर आते हैं और सात दिन के बाद इस घी को प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं में वितरित किया जाता है। पुजारी सुरेंद्र आचार्य के अनुसार घी रूपी यह प्रसाद औषधि का रूप धारण कर लेता है और चर्म रोगों के लिए सहायक रहता है। एसडीएम देवी चंद ठाकुर ने बताया कि श्रद्धालु घृत मंडल के लिए देसी घी और अन्य सामान मंदिर अधिकारी के पास जमा करवा सकते हैं।




Post a Comment

0 Comments

प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी