Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

काँगड़ा जिले के नगरोटा में नोटों के हार और रेडीमेड कपड़े ले उड़े चोर

                        शातिरों ने चार दुकानों के ताले तोड़कर नोटों के हार और कुछ रेडीमेड कपड़े चुरा लिए

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

पुलिस थाना नगरोटा बगवां के तहत पुराना बस अड्डा में सोमवार रात शातिरों ने चार दुकानों के ताले तोड़कर नोटों के हार और कुछ रेडीमेड कपड़े चुरा लिए। चोरों ने इस घटना को आधी रात को अंजाम दिया। बताया गया है कि साथ लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में पाया गया है कि रात लगभग ढाई बजे नकाबपोश चार व्यक्ति इन दुकानों के पास एक बोलेरो जैसी दिख रही गाड़ी में एक थैला रखकर वहां से चले गए। संबंधित दुकानदारों गोल्डी शर्मा, सचिन, सोनू और अनूप कुमार को इस घटना का पता मंगलवार सुबह चला। 

सुबह ही पुलिस थाने में इस चोरी की सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच आरंभ कर दी है। ये दुकानें रेडीमेड कपड़ों की हैं। इनमें दो दुकानों के चोरों ने ताले तो तोड़े, लेकिन चोरी कुछ नहीं हुआ है। एक दुकान के अंदर रखे लगभग 20-25 हजार के नोटों के हार और एक अन्य दुकान से कुछ रेडीमेड कपड़े ले गए। पुलिस अन्य सीसीटीवी कैमरों से भी गाड़ी के नंबर का पता लगाने की कोशिश कर रही है। नगरोटा बगवां पुलिस थाना के प्रभारी रमेश ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।





Post a Comment

0 Comments

1500 किलोमीटर का सफर तय कर कहाँ पहुंची पुलिस