Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला ऊना के हराबाग में वोल्वो बस से 25 लाख के स्पेयर पार्ट बरामद

                               विभागीय टीम ने चालान कर बस ऑपरेटर से 65,000 रुपये जुर्माना वसूल किया है

ऊना,रिपोर्ट अविनाश चौहान 

आबकारी एवं कराधान विभाग ने दिल्ली से मनाली जाने वाली एक वाेल्वो बस से अवैध रूप से ले जाए जा रहे सामान को पकड़ा है। विभागीय टीम ने चालान कर बस ऑपरेटर से 65,000 रुपये जुर्माना वसूल किया है।जानकारी के अनुसार आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने वीरवार रात सुंदरनगर के हराबाग के समीप नाका लगाया था।

इस दौरान के दौरान से करीब 25 लाख रुपये की कीमत के स्पेयर पार्ट बरामद किए हैं। आबकारी एवं कराधान विभाग सुंदरनगर में सहायक आबकारी आयुक्त सुनील कुमार ने बताया कि विभाग को बड़ेे दिनों से सूचना मिल रही थी कि दिल्ली से मनाली आने वाली लग्जरी बसों में अवैध तरीके से वाहनों के स्पेयर पार्ट सहित अन्य प्रकार की सामग्री लाई जा रही है।इसके खिलाफ छेड़े विशेष अभियान के तहत आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने हराबाग में नाका लगाया था। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान लग्जरी बस से 25 लाख रुपये की कीमत के स्पेयर पार्ट बरामद किए गए हैं। विभाग ने चालान प्रक्रिया के तहत 65,000 रुपये जुर्माना वसूला है।




Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट