Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला मंडी के वन विभाग की टीम ने जीप से देवदार के 30 स्लीपर पकड़े

                            पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है

मंडी,ब्यूरो रिपोर्ट 

सुकेत वन मंडल के जय देवी परिक्षेत्र के दल ने गश्त के दौरान पौड़ा कोठी के निकट एक जीप से 30 स्लीपर देवदार के बरामद किए हैं। वन विभाग की टीम ने जीप चालक को लड़की के स्लीपर और वाहन सहित बीएसएल थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार जय देवी वन परिक्षेत्र का दल वन अधिकारी चमन सिंह के नेतृत्व में पौड़ा कोठी की ओर गश्त पर था। इस दौरान रास्ते में गरेला के निकट वन विभाग की टीम ने एक जीप (एचपी 31ए, 6585) को जांच के लिए रोका। जीप की तलाशी लेने पर उसमें 30 स्लीपर देवदार के बरामद हुए।वन विभाग की टीम ने चालक को लकड़ी के परमिट दिखाने के लिए कहा तो वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। इस पर वन विभाग की टीम ने जीप चालक भूव कुमार पुत्र बुद्धू राम निवासी गांव कटेरु तहसील सुंदरनगर को माल और वाहन सहित बीएसएल थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। डीएसपी भारत भूषण ने बताया आरोपी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।





Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट