Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

तिब्बतियों के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाईलामा सोमवार को मैक्लोडगंज पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ

                                                         तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा धर्मशाला पहुंचे

धर्मशाला,रिपोर्ट नेहा धीमान 

तिब्बतियों के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाईलामा सोमवार को मैक्लोडगंज पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ। गगल  एयरपोर्ट से लेकर मैक्लोडगंज तक विभिन्न स्थानों पर दलाईलामा का तोरणद्वार लगाकर स्वागत किया गया। घुटनों की तकलीफ के कारण धर्मगुरु अयोध्या नहीं जा सके। इसके लिए उन्हें निमंत्रण भी दिया गया था। वह डेढ़ माह बाद बोध गया में शिक्षाएं देने के बाद वापस पहुंचे। 

गौरतलब है कि धर्मगुरु 9 दिसंबर को दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। दलाईलामा ने इस अवधि के दौरान तीन राज्यों का दौरा किया, जिसमें सिक्किम, पश्चिम बंगाल और बिहार शामिल है। बोधगया में दलाईलामा ने विभिन्न कार्यकमों में हिस्सा लिया। दलाईलामा के मैक्लोडगंज वापसी की सूचना से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल गए हैं। दलाईलामा की वापसी के चलते कई राज्यों में रह रहे बौद्ध अनुयायी दलाईलामा के दर्शनों को मैक्लोडगंज पहुंच चुके हैं, जिसमें लद्दाख से भी बड़ी संख्या में बौद्ध भिक्षु पहुंचे हुए हैं। होटल कारोबारियों का कहना है कि दलाईलामा की मैक्लोडगंज में मौजूदगी के दौरान बौद्ध भिक्षु और विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं। उन्हें उम्मीद है कि दलाईलामा के लौटने के बाद पर्यटकों की संख्या में और इजाफा होगा।





Post a Comment

0 Comments

पाठशाला धानग में मनाया गया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस