Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लाहौल घाटी के अति दुर्गम गांव कुरचेड़ के ग्रामीण पीठ पर बोझा उठाने को मजबूर

                                                 तार स्पेन क्या टूटा, पीठ पर आ गया फिर बोझा

कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट 

लाहौल घाटी के अति दुर्गम गांव कुरचेड़ के ग्रामीण पीठ पर बोझा उठाने को मजबूर हो गए हैं। गांव के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से लगाया गया तार स्पेन टूट गया है। एक सप्ताह से तार स्पेन को ठीक नहीं किया गया है।

इससे ग्रामीणों को राशन और जरूरत का सामान पीठ पर उठाकर करीब तीन किलोमीटर चढ़ाई चढ़कर घर पहुंचाना पड़ रहा है। 15 घरों की आबादी वाले कुरचेड़ गांव के ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं के इंतजार में हैं। गांव के लिए न तो सड़क सुविधा है और न ही स्वास्थ्य सुविधा। सामान लिफ्ट करने के लिए एकमात्र तार स्पेन है, वह भी एक सप्ताह से क्षतिग्रस्त है।

तार स्पेन का बेरिंग टूट गया है। इससे दोनों झूले नीचे गिर गए हैं। कुरचेड़ गांव के रवि ठाकुर और नंद लाल ने कहा कि तार स्पेन में झूले का बेरिंग टूट गया है। इससे तार स्पेन के दोनों झूले नीचे गिर गए हैं।लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता पवन राणा ने बताया कि मामला उनके ध्यान में नहीं है। अगर कुरचेड़ गांव के ग्रामीणों को समस्या आ रही है, तो जल्द तार स्पेन को ठीक कर दिया जाएगा।



Post a Comment

0 Comments

पाठशाला धानग में मनाया गया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस