Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर और मां श्री बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में नववर्ष का भव्य आगाज होगा

                                   फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजे मंदिर, सुबह पांच बजे खुलेंगे कपाट

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर और मां श्री बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में नववर्ष का भव्य आगाज होगा। इस दौरान मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। इसी के चलते मंदिर में प्रशासन की ओर से बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं। ज्वालामुखी मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है। वहीं, कांगड़ा में भी पूरे इंतजाम किए गए हैं।

ज्वालामुखी में श्रद्धालुओं की ओर से माता के गुणगान के लिए चौकी का भी आयोजन किया जाएगा। दोनों मंदिरों के कपाट सुबह पांच बजे खोले जाएंगे और विशेष भोग प्रसाद और आरती के बाद श्रद्धालुओं के लिए गर्भ गृह खोला जाएगा। ज्वालामुखी एसडीएम डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि मंदिर में नववर्ष के आगाज को लेकर बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं।

ज्वालामुखी मंदिर में दो दिन 31 दिसंबर और 1 जनवरी के लिए तहसीलदार और नायब तहसीलदार की ड्यूटी लगा दी गई है। मंदिर में श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध दर्शन ही करवाए जाएंगे। श्रद्धालुओं की भीड़ देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न आए। लंगर व्यवस्था सुचारू रूप से चलाई जाएगी।



Post a Comment

0 Comments