Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रोपडी पंचायत के डुघली गांव के अंशुल जसवाल ने पास की सीए की परीक्षा

                                                           मंडी जिला का नाम किया रोशन

जोगिंदर नगर,रिपोर्ट जतिन लटावा 

लडभड़ोल तहसील क्षेत्र के युवक ने दिल्ली में सीए की परीक्षा पास करके ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए एक मिसाल कायम कर मंडी जिला का नाम रोशन किया है।बता दें कि सीए की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है!जिसमें केवल 5% से 7% छात्र ही परीक्षा पास कर पाते है।रोपडी पंचायत के डुघली गांव के अंशुल जसवाल पुत्र विनोद जसवाल ने हाल में सीए की परीक्षा पास की है।

उन्होंने बाहरवी तक की परीक्षा केन्द्रीय विद्यालय टैगोर गार्डन नई दिल्ली से पास करने के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई शुरू की और 23 वर्ष की उम्र में ही उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA)की परीक्षा द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया,नई दिल्ली से पास की है।इस दौरान उन्होंने सीए बनने का सपना देखा और पूरा करके दिखाया।अंशुल जसवाल ने इसका श्रेय अपने माता पिता एवं दादा दादी को भी दिया है।




Post a Comment

0 Comments

28 नवंबर को तपोवन में विधानसभा का घेराव करेंगे परिवहन और अन्य विभागों के पेंशनर