Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रोवर-रेंजर्स ने नशा मुक्ति केेंद्र बाशिंग का किया भ्रमण

                                                         रोवर-रेंजर्स ने जाना, नशे से कैसे दूर रहें

कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट 

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुल्लू के रोवर-रेंजर्स ने नशा मुक्ति केेंद्र बाशिंग का भ्रमण किया। केंद्र का भ्रमण कर रोवर-रेंजर्स ने नशे से कैसे दूर रहें, पर चर्चा की। प्रदेश में नशे के विरुद्ध आरंभ की गई परियोजना निश्चय के अंतर्गत रोवर-रेंजर्स ने नशा मुक्ति केंद्र का विशेष भ्रमण किया। रोवर-रेंजर्स ने केंद्र में उपचाराधीन 30 मरीजों का हाल जाना।

नशा मुक्ति केंद्र के प्रभारी विशाल ने रोवर-रेंजर्स को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया। कहा कि वह 13 साल पहले तक नशे की चपेट में थे। उन्होंने नशे के विरुद्ध लड़ाई लड़ी और अब वह नशे से दूर हैं। नशा मुक्ति केंद्र के माध्यम से युवाओं को भी नशे की चपेट से बचा रहे हैं। रोवर लीडर प्रो. ज्योति चरण ने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र का भ्रमण करने के बाद रोवर-रेंजर्स ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव चौहान से शिष्टाचार भेंट की और नशे के विरुद्ध तैयार किए गए नुक्कड़ नाटक से अवगत करवाया। 





Post a Comment

0 Comments

टिकरी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट