Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीयू विद्यार्थियों के लिए बस सुविधा का आया समाचार

                                                सीयू विद्यार्थियों को बस की सुविधा मिलेगी

काँगड़ा, ब्यूरो रिपोर्ट

वीरवार को हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय की चार बसों को प्रो. सत प्रकाश बंसल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। विश्वविद्यालय परिवार के अन्य सदस्यों में से एक प्रो. सुमन शर्मा भी मौजूद था। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को ज्ञानज्योति, धवलधार, शक्तिरूपा और वीरधरा नामक बसों से आवाजाही करने में काफी सुविधा मिलेगी। 


इन बसों से विद्यार्थी धर्मशाला कैंपस से बाया सकोह-शाहपुर कैंपस, पुरुष छात्रावास से वाया कचहरी-मटौर बाईपास गगल से शाहपुर कैंपस, और द्रमण-गगल-धर्मशाला कैंपस तक जा सकते हैं। कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने इस अवसर पर कहा कि विश्वविद्यालय पहले प्रदेश पथ परिवहन निगम से बसें लेता था, लेकिन अब उसने अपनी चार बसें खरीद ली हैं। विश्वविद्यालय हमेशा विद्यार्थियों को पढ़ाई के दौरान समस्याओं से बचाने की कोशिश करता रहता है।















Post a Comment

0 Comments

आशीष बुटेल के राजनीतिक प्रहार पर प्रवीन कुमार का पलट वार जव प्रदेश में आपदा आई थी तो किशन कपूर एम्स में उपचाराधीन थे